सरगुजा

देवीगंज-सत्तीपारा वार्ड में पारंपरिक खेल प्रतियोगिता
07-Dec-2022 8:14 PM
देवीगंज-सत्तीपारा वार्ड में पारंपरिक खेल प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 7 दिसंबर।
राजीव युवा मितान क्लब द्वारा देवीगंज-सत्तीपारा वार्ड में पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक शैलेन्द्र प्रताप सिंह थे। अध्यक्षता आशीष वर्मा जिला प्रवक्ता ने की। विशिष्ट अतिथि मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक नीतीश चौरसिया, संयुक्त महामंत्री रजनीश सिंह, युकां ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष उत्तम राजवाड़े थे।

वार्ड के युवाओं ने लँगड़ी दौड़, चम्मच दौड़, फुगड़ी, मेंढक दौड़, गिल्ली डंडा, जलेबी दौड़ में उत्साह से भाग लिया। महिलाओं ने कुर्सी दौड़ और रंगोली स्पर्धा में जौहर दिखाए। सभी स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय  स्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों  को सांत्वना पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अविनाश ठाकुर और आभार राजीव युवा मितान क्लब के वार्ड अध्यक्ष विकास केशरी ने किया। 

इस अवसर पर पंकज शुक्ला, शिवांशु गुप्ता, पूनम सोनी, अंकिता मिश्रा, रानू साहू, नेहा सिंह, निशा कश्यप, आकाश यादव, निशा नामदेव,  तमन्ना यादव, जहान्वी सोनकर, अंकुश नामदेव, हर्ष नामदेव, रोबिन अगरिया, लक्ष्य, अंकित, हिमांशु, दीक्षा सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी और वार्डवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट