सरगुजा

तीन सौ से ज्यादा नशीली टेबलेट बरामद, एक गिरफ्तार
29-Nov-2022 8:31 PM
तीन सौ से ज्यादा नशीली टेबलेट बरामद, एक गिरफ्तार

अम्बिकापुर,29 नवम्बर। पुलिस ने एक आरोपी को तीन सौ से ज्यादा नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी सीतापुर  शिशिरकान्त सिंह एवं पुलिस टीम देहात भ्रमण पर निकली थी, तभी पुलिस टीम को देखकर संदेही लुकने छिपने का प्रयास करने लगा। संदेही को घेराबंदी कर पूछताछ किया गया। अपना नाम अमित शर्मा सीतापुर का होना बताया।

संदेही से लाल झोला में रखे समान के बारे में पूछताछ करने पर टालमटोल करने लगा। संदेही की तलाशी ली गई, झोला में रखे सामान की तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 336 नग अवैध नशीली टेबलेट मिला। इसकी कीमत 3090 रुपये जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सीतापुर मेंधारा 21(ष्ट) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।


अन्य पोस्ट