सरगुजा

सुरक्षा निधि के नाम पर बढ़े हुए बिजली बिल का विरोध
20-Nov-2022 8:19 PM
सुरक्षा निधि के नाम पर बढ़े हुए बिजली बिल का विरोध

अम्बिकापुर, 20 नवंबर। भारतीय जनता युवा मोर्चा अम्बिकापुर नगर मंडल द्वारा प्रदेश आह्वान पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में बिजली बिल में सुरक्षा निधि के नाम पर और बेतहाशा बिल थमाने का विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इसी कार्यक्रम में आज भाजयुमो  अंबिकापुर ने कोतवाली थाना चौक में और कंपनी बाजार में नुक्कड़ सभा कर लोगों के बीच बिजली बिल के मुद्दों को लेकर युवा मोर्चा के साथियों ने अपनी बातों को रखा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजयुमो जिला अध्यक्ष सरगुजा विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में बिजली बिल की समस्या बनी हुई है। 200 से 300 आने वाला बिल 1000 आ रहा है, जनता परेशान है। बिजली बिल के नाम पर प्रदेश सरकार आम आदमी से अवैध उगाही कर रही है।

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि हम बिजली के बिल हाफ कर देंगे पर हाफ कर देने की बजाए और बढ़ा दिया जिसके खिलाफ भाजयुमो सरगुजा का एक-एक कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उनके बिलों को इक_ा कर एक बड़ा आंदोलन आने वाले समय में  करेंगे। इसके पश्चात जिला मंत्री विकास शुक्ला ने भी अपनी बातों को रखा।

भाजयुमो नगर अध्यक्ष निशांत सिंह जी ने अपनी बातों को रखते हुए कहा की इनके बुरे दिन चालू हो गए हैं। जनता इनसे परेशान हो चुकी है और आने वाले समय में कांग्रेश को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। इनके पूरे वादे झूठे निकले, इसके पश्चात नगर महामंत्री रवि सोनी ने भी अपनी बातों को रखा और नगर उपाध्यक्ष भाजयुमो सौरव मिश्रा जी ने भी अपनी बातों को रखा। पूरे कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री दीपक यादव  ने किया।

इस कार्यक्रम में नगर मंत्री अभिजीत पांडे रोनी मिश्रा, अर्पित यादव, सुनील भगत हिमांशु, नीतीश पटेल, लकी सिंह आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट