सरगुजा

मॉडर्न कान्वेंट स्कूल में संभागीय स्तर स्टैण्डबॉल टूर्नामेंट
20-Nov-2022 8:06 PM
मॉडर्न कान्वेंट स्कूल में संभागीय स्तर स्टैण्डबॉल टूर्नामेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 20 नवंबर।एस एम पी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल मैनेजमेंट सोसाइटी द्वारा संचालित मॉडर्न कान्वेंट स्कूल कल्याणपुर में संभागीय स्तर स्टैण्डबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि चंद्रमणि प्रधान, उप सरपंच कल्याणपुर एवं विशिष्ट अतिथि जावेद अली (महासचिव, स्टैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया), शाजिय़ा अली (ट्रैजऱर, स्टैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया),  बदरुद्दीन निज़ामी (महासचिव, छ.ग. स्टैण्डबॉल एसोसिएशन) रहे।

संस्था की निदेशक सह प्राचार्या श्वेता सिन्हा ने सभी खिलाडिय़ों का स्वागत करते हुए उनके उत्साह को बढ़ाया और सम्बोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और गर्व की बात है कि स्टैण्डबॉल संभागीय स्तर प्रतियोगिता का शुभारम्भ हमारे विद्यालय प्रांगण से हो रहा है।

इसके पश्चात जावेद अली ने इस नए खेल के इतिहास को बताया एवं सभी खिलाडिय़ों को खेल के नियमों की जानकारी बड़ी बारीकी से दी। उन्होंने खेल के बारे में बताते हुए कहा कि इस खेल का जन्म छत्तीसगढ़ की माटी में हुआ। आज यह खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। 

मॉडर्न कान्वेंट स्कूल का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा क्योंकि सरगुजा और सूरजपुर जिले में स्टैण्डबॉल की नींव रखी गयी और इसे पहली बार खेला गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रमणि प्रधान ने सभी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया एवं शुभकामनायें दी।

पाँच टीमों के बीच यह प्रतियोगिता खेली गयी। खेल का फाइनल मैच अंबिकापुर और सूरजपुर के मध्य खेला गया। अंबिकापुर की दशमेश पब्लिक स्कूल की टीम विजयी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं का योगदान रहा।


अन्य पोस्ट