सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,19 नवम्बर। यूनिसेफ, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला एवं सरगुजा साइंस ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कंदरई में विश्व बाल दिवस सप्ताह के अंतर्गत बाल अधिकारों एवं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि सरगुजा साइंस ग्रुप के प्रोजेक्ट ईज्जत के तहत पिछले 5 वर्षों से विद्यालय की छात्राओं को नि:शुल्क सैनेटरी पैड का वितरण किया जा रहा है। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर चर्चा करते हुए सरगुजा साइंस ग्रुप के संस्थापक अंचल ओझा ने कहा कि माहवारी स्वच्छता प्रबंन्धन के तहत हम केवल सैनेटरी पैड का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित नहीं करते, बल्कि हमारा मानना है कि माहवारी के दौरान स्वच्छता बेहद जरूरी है। आप सैनेटरी पैड नहीं खरीद पा रहे, उपयोग कर पाने में असमर्थ हैं तो कोई बात नहीं, अधिकतर लड़कियां और महिलाएँ कपड़ा उपयोग करती हैं, किन्तु जरूरी है साफ और स्वच्छ कपड़ा उपयोग करना। उपयोग करने के बाद अच्छा गर्म पानी से धोएं, धूप में सुखाएं और अच्छे से सवच्छ रहे हैं और कपड़े को हर 4-5 घंटे में बदलें। माहवारी के दौरान अपना खानपान सही रखें, ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां, फल और हरे साग जो भी गांव में उपलब्ध हो उसका सेवन करें। स्वच्छता नहीं रहने से कई बीमारी से संक्रमित हो सकते हैं।
इस दौरान माहवारी के दौरान होने वाली कई समस्याओं और रोचक घटनाओं का जिक्र स्कूली छात्राओं ने किया। माहवारी स्वच्छता प्रबंन्धन पर खुली चर्चा में स्कूली छात्रायें, शिक्षिकाओं सहित शिक्षकों ने खुली चर्चा की।
इस दौरान सरगुजा साइंस ग्रुप के अंचल ओझा ने यूनिसेफ, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला के अंतर्गत विश्व बाल दिवस सप्ताह को लेकर विभिन्न जानकारी दी। बाल अधिकारों के संरक्षण सहित उनके सर्वांगीण विकास को लेकर चल रहे कार्यक्रमों को लेकर बात रखी।
विद्यालय की प्राचार्य एलिना एक्का ने कहा कि किड्स टेक ओवर के तहत बच्चों को स्कूल संचालन का मौका देंगे सहित विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियां सम्पन्न होगी। इस दौरान विद्यालय के एनएसएस प्रमुख राजीव सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।
राजीव सिंह के नेतृत्व में ही राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा हर महीने माहवारी पर स्कूल सहित गांवों में लड़कियों एवं महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है साथ ही नि:शुल्क सैनेटरी पैड का वितरण किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कंदरई में 800 से भी अधिक छात्र-छात्रायें अध्ययनरत हैं। जहां 400 से भी अधिक छात्रायें अध्ययन करती हैं।
इस दौरान प्राचार्य श्रीमती एलिना एक्का, व्यख्याता अरुण कुमार द्विवेदी, गणेश ठाकुर, उर्मिला सिंह, वंदना मिश्रा, पूनम, लक्ष्मी प्रसाद पाली, आलोक कश्यप सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।


