सरगुजा

खड़ी ट्रक से टकराई स्कूटी, युवक की मौत
18-Nov-2022 7:49 PM
खड़ी ट्रक से टकराई स्कूटी, युवक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,18 नवम्बर। गुरुवार की रात नगर के रिंग रोड जीवन ज्योति अस्पताल के समीप सडक़ पर खड़ी बोरवेल ट्रक से स्कूटी के टकरा जाने पर मौके पर ही स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। ट्रक चालक की लापरवाही के कारण उक्त घटना घटी। घटना के बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार ग्राम पण्डरी थाना रघुनाथनगर बलरामपुर निवासी  राजा वियार (18 वर्ष) के पिता जवाहिर लाल ने बताया कि उसका बेटा राजा लगभग 1 वर्ष से संजय विश्वकर्मा के साथ रहकर गाड़ी के बॉडी गैरेज में दर्रीपारा जीवन ज्योति हॉस्पिटल के सामने काम करता था। 17 नवंबर की रात 11 फोन से गांव के ही कृष्णा ने सूचना दी कि उनके लडक़े राजा का अंबिकापुर में एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पाकर परिजन अंबिकापुर आज पहुंचे।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पुलिस सहायता केंद्र में पता चला कि जीवन ज्योति हॉस्पिटल के सामने रिंग रोड में ट्रक व स्कूटी में एक्सीडेंट हो गया था। हादसे में राजा की मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया और आगे की जांच में जुट गई है।

ज्ञात हो कि रिंग रोड में बिलासपुर चौक से लेकर बस स्टैंड तक सडक़ किनारे ट्रक व बसों की कतार लगे रहने से कई बार बड़ी घटना घट चुकी है। पुलिस के द्वारा कई बार कार्रवाई भी की गई, परंतु अभी तक रिंग रोड में बेतरतीब भारी वाहनों की पार्किंग की अव्यवस्था नहीं सुधर सकी है।


अन्य पोस्ट