सरगुजा
हेलमेट नहीं पहना था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,18 नवंबर। कल देर शाम ग्राम दावा पुलिया के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक ने हेलमेट भी नहीं पहना था।
घटना के संबंध में उदयपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक प्रजापति (40 वर्ष) ग्राम डांडगांव जो कि कूलर बनाने का काम करता था, गुरुवार की देर शाम 7 से रात 8 बजे के बीच किसी काम के लिए डांडगांव से उदयपुर की ओर अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 सी एक्स 1166 में सवार हो कर आ रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर डायल 112 और उदयपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा लाश को सडक़ से उठवाकर सीएचसी उदयपुर रवाना किया।
घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि मृतक हेडफोन लगाया हुआ था, जिससे सडक़ दुर्घटना हुई होगी, साथ हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था।
थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे ने लोगों से अपील की है कि लोग वाहन चलाते समय हेडफोन का प्रयोग न करें। हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं।


