सरगुजा

साइकिल रैली में छात्र-छात्राओं ने उत्साह से लिया हिस्सा
17-Nov-2022 7:48 PM
साइकिल रैली में छात्र-छात्राओं ने उत्साह से लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर,17 नवंबर।
अंबिकापुर में माउंट लिट्रा जी स्कूल की ओर से गुरुवार को साइक्लोथॉन-साइकिल रैली का आयोजन किया गया। हाउ इज द जोश...हाई सर...के जोशीले नारे के साथ हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। स्कूल के छात्र छात्राओं ने उत्साह से रैली में भाग लिया व यह संदेश दिया कि हम खुद भी स्वच्छ रहेंगे, स्वस्थ रहेंगे और अन्य को इसके लिए प्रेरित करेंगे।

रैली का समापन माउंट लिट्रा जी स्कूल में हुआ। अनुशासन और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस वैन, ट्रैफिक वैन  भी साथ- साथ चली। समारोह में मुख्य अतिथि एसडीएम प्रदीप साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला,जी लर्न की रीजनल स्कूल डायरेक्टर जुलेखा लखानी व संस्था के डायरेक्टर राजीव अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों ने छात्रों का हौसला बढ़ाया। उन्हें स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। 

संचालन स्कूल की प्राचार्या वर्षा अग्रवाल ने किया, जबकि स्कूल के ट्रस्टी राजीव अग्रवाल, दीपेश गुप्ता, प्रतिक दीक्षित व नितेश मेहता ने सभी अतिथियों, अभिवावकों, शिक्षकों व छात्रों का सफल आयोजन हेतु आभार जताया।


अन्य पोस्ट