सरगुजा

पैरा भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आग, काबू
17-Nov-2022 7:45 PM
पैरा भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आग, काबू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 17 नवंबर।
शहर में पैरा लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल के कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। 

अंबिकापुर के होलीक्रॉस स्कूल के सामने स्थित एक घर में उस वक्त हडक़ंप मच गया, जब ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पैरा लोड कर घर आ रहे व्यक्ति की ट्रैक्टर विद्युत तरंगित तार के संपर्क में आ गई। विद्युत तार के संपर्क में आते ही ट्रैक्टर पर लोड पैरे में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें और भी तेज हो गई और पास में ही रखें पैरों के ढेर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। 

तत्काल स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना नगर निगम को दी गई। नगर निगम ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को जैसे ही दी, तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। 

दमकल की दो वाहनों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि आगजनी के इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।


अन्य पोस्ट