सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,16 नवंबर। माइलस्टोन्स स्कूल द्वारा बाल दिवस पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के बच्चों द्वारा मनोरंजक पूर्वक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट प्रदान किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश मित्तल, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुनिता मित्तल,संस्था के प्रधानपाठक सूरज अग्रवाल,प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष कौशल्या देवी ने दीप प्रज्जवलन किया। संस्था के प्रधानपाठक सूरज अग्रवाल के द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु के बारे में बताया गया।
इस कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष कौशल्या देवी, एवं स्कूल की समस्त शिक्षिकाओं चाँदनी परवीन, शारदा सूर्यवंशी, मुक्ति जायसवाल, अदिती कनौजिया, रुकसाना कुरैशी, माधुरी सिंह, निदा फाजली, फिजा सिद्दीकी, रीना ठाकुर, हेमलता सिंह, पूजा गुप्ता, मानसी वर्धन, रागिनी यादव, तेजस्वी गुप्ता, गरीमा द्विवेदी, रिंकल गुप्ता, सोनल गुप्ता, श्रुति गुप्ता, कृती अग्रवाल, का सराहनीय योगदान रहा।
मंच संचालन निदा फाजली एवं माधुरी सिंह के द्वारा किया गया । प्रथम एवं द्वितीय का निर्णय रागिनी, मानसी एवं गरीमा, मिस के द्वारा किया गया। जिसमें र्नसरी में प्रथम रुद्र प्रताप सिंह एवं द्वितीय यश केशरी रहे।
के जी 1 में प्रथम महिमा लारिया एवं द्वितीय चंदन कुमार रहें। के. जी. 2 में प्रथम मो0 अदनान अंसारी एवं द्वितीय साहित्य सोनी रहें। कक्षा 1 में प्रथम आरफा नफिस एवं द्वितीय सौर्य राज अग्रवाल रहें। कक्षा 2 में प्रथम साकक्षी पैंकरा एवं द्वितीया आएशा परवीन रहीं। कक्षा 3 एवं कक्षा 4 में प्रथम राजवी बुधिया एवं द्वितीया वेदांशी गुप्ता रहीं। कक्षा 5 एवं 6 में प्रथम राजवीर सिंह एवं द्वितीया अंकिता अग्रवाल रहीं।


