सरगुजा

नाली के ऊपर रैंप, सीढ़ी, चबूतरा अपने लेवल पर हटा लें, ताकि हो सके सफाई और बचाई जा सके सडक़
15-Nov-2022 3:14 PM
नाली के ऊपर रैंप, सीढ़ी, चबूतरा अपने लेवल पर हटा लें, ताकि हो सके सफाई और बचाई जा सके सडक़

निगम आयुक्त ने लोगों को चेताया,कहा करें सहयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 15 नवंबर।
शहर की खराब सडक़ों की चल रही मरम्मत आने वाले समय में पानी की वजह से खराब ना हो इसके लिए जाम नालियों की सफाई नगर निगम के लिए एक बड़ी चुनौती है।

नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई ने कहा कि सडक़ के काम में सबसे बड़ी समस्या यह सामने आ रही है कि कई लोगों ने नालियों को पूरी तरह से ढक दिया है। पानी निकलने का रास्ता ही नहीं बचा है। कई जगह नाली का लेबल ऊपर उठ गया है, और रोड नीचे है जिससे पानी का निस्तार नहीं हो पा रहा है। सडक़ पर अगर पानी जमा रहेगा तो सडक़ उखडेगी। निगमायुक्त ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा की जहां भी नालियों को ऊपर रैंप, सीढी या फिर चबूतरा जैसी चीज बनाई गई है तो उसे आमजन अपने लेवल पर ही हटा लें ताकि नगर निगम के द्वारा नालियों की सफाई कराई जा सके। किसी भी प्रकार की कार्यवाही से पहले अगर आप जब खुद ही सतर्क हो जाएं और निगम के काम में सहयोग करें तो साथ मिलकर नगर का विकास हो सकता है। बरसात के समय सडक़ पर पानी का जमाव ना हो और सडक़ बची रहे, इसके लिए आमजन को जागरूक होना पड़ेगा। निगमायुक्त ने कहा कि कई जगह देखा गया है कि लोगों के द्वारा सिर्फ दिखावे के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण कराया गया है कई लोग लोग छतों का पानी सीधे सडक़ की ओर गिराते हैं जिससे सडक़ खराब होती है। ऐसा ना करके रेन वाटर हार्वेस्टिंग को सही तरीके से बनाया जाए जिससे बरसात का पानी सडक़ पर ना आकर सीधे जमीन के नीचे जा सके।

निगमायुक्त ने कहा कि शहर में कई वेंडिंग और नो वेंडिंग जोन बनाए गए हैं ,कई जगह नो वेंडिंग जोन में भी दुकानें संचालित की जा रही है और कई जगह देखा गया है कि बड़ी-बड़ी गुमटियों को रखकर जगह पर कब्जा किया गया है ! कई ऐसी जगह भी है जहां गुमटियों के कारण नाली जाम की समस्या भी देखी जा रही है ,इन सभी पर प्लान करके कार्रवाई की जाएगी।

सडक़ों पर पार्किंग, 19 को नोटिस
नगर के विभिन्न स्थानों की सडक़ों पर पार्किंग को लेकर जहां नगर निगम के द्वारा प्राइवेट व सरकारी लगभग 19 लोगों को नोटिस जारी किया गया है, वहीं निगमायुक्त ने ऐसे लोगों को चेताया है कि ऐसे लोग पार्किंग के लिए अपनी व्यवस्था बना ले, क्योंकि सडक़ पर पार्किंग करने से आम जनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। हम लोगों के सहयोग से ही काम करना चाह रहे हैं।--
 


अन्य पोस्ट