सरगुजा

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अंबिकापुर में आज
14-Nov-2022 7:44 PM
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अंबिकापुर में आज

अंबिकापुर, 14 नवंबर। अम्बिकापुर में आरएसएस प्रमुख सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का आगमन मंगलवार को हो रहा है। इस अवसर पर सार्वजनिक कार्यक्रम अपरान्ह 3.30 बजे पी. जी. कॉलेज मैदन में आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में भागवत जी का उद्बोधन प्राप्त होगा। इससे पूर्व संचलन हेतु एकत्रीकरण समय- दोपहर 12.30 बजे पथ संचलन हेतु जिला वार स्थान व मार्ग भी तय किया गया है, जिसमें जिला सरगुजा अम्बिकापुर का स्थान कलाकेन्द्र मैदान अम्बिकापुर से संचलन सत्तीपारा, ब्रह्म रोड, संगम चौक से घड़ी चौक, गांधी चौक से होते हुए पीजी कॉलेज ग्राउंड , जिला कोरिया व सूरजपुर का स्थान पॉलीटेक्निक मैदान से संचलन गांधी चौक, आकाशवाणी चौक, जोड़ा पीपल, महाराजा गली से होते हुए पीजी कॉलेज ग्राउंड एवं जिला बलरामपुर का स्थान मल्टीपरपज स्कूल मैदान से संचलन महामाया चौक, संगम चौक से पीजी कॉलेज ग्राउंड और जिला जशपुर, कांसाबेल का स्थान नारायणी परिसर, रिलायन्स पेट्रोल पम्प के पास से होते हुए अग्रसेन चौक महामाया चौक संगम चौक से होते हुए पीजी कॉलेज ग्राउंड अम्बिकापुर तय किया गया है।

 


अन्य पोस्ट