सरगुजा

कीटनाशक सेवन से महिला की मौत
13-Nov-2022 7:26 PM
कीटनाशक सेवन से महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 13 नवंबर।
अज्ञात कारणों से कीटनाशक का सेवन करने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

पुलिस के अनुसार पटना क्षेत्र ग्राम बदरिया निवासी मृतका गीता सिंह (42 वर्ष) के पति सुरेश ने बताया कि 11 नवंबर की शाम काम करने के बाद वह पड़ोस में बैठा हुआ था, तभी घर के अंदर से उसके लडक़े राहुल ने आकर बताया उसकी मां गीता की तबीयत खराब हो गई है। 

परिजन तत्काल महिला पटना अस्पताल निजी वाहन से लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला ने पूछताछ में बताया कि वह घर में रखा कीटनाशक का सेवन कर ली है। जिसके बाद महिला को बैकुंठपुर अस्पताल रेफर कर ले जाया गया और 12 नवंबर को बैकुंठपुर अस्पताल से रेफर कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत गीता को मृत घोषित कर दिया।


अन्य पोस्ट