सरगुजा

कार की ठोकर, बाइक सवार एक की मौत
10-Nov-2022 7:19 PM
कार की ठोकर, बाइक सवार एक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 10 नवंबर। बेटी और पिता को लेकर जा रहे एक युवक की मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार कार के द्वारा टक्कर मार देने से बाइक सवार बुजुर्ग पिता की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
 
प्रेम नगर क्षेत्र के ग्राम अभयपुर निवासी सोमार साय ने बताया कि वह 9 नवंबर की सुबह 11 बजे अपने मोटरसाइकिल में छोटी बेटी रूपा और अपने पिता रामायण (65 वर्ष) को बैठाकर आधार कार्ड से पैसा निकलवाने लोक सेवा केंद्र जा रहा था। मांझापारा तलाब मेन रोड में पीछे से आ रही अज्ञात कार ने ठोकर मार एक्सीडेंट कर दिया। सोमार साय इस घटना में बेहोश हो गया था। सभी घायलों को प्रेम नगर अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी को भर्ती कर उपचार के बाद रामायण को रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत रामायण को मृत घोषित कर दिया।


अन्य पोस्ट