सरगुजा

बाइक दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत
09-Nov-2022 9:32 PM
बाइक दुर्घटनाग्रस्त,  2 की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 9 नवंबर।
मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश अनूपपुर जिला बिजुरी निवासी अनिल सिंह पाव पिता जगत पाव (22 वर्ष) के बड़े भाई दिनेश सिंह ने बताया कि 8 नवंबर की शाम करीब 4 बजे उसका छोटा भाई अनिल मेला देखने के नाम से निकला था। रात 12 बजे पिता के फोन पर अनिल ने बताया कि पिपरिया गांव में मेला देख कर आते समय मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। उसकी मोटरसाइकिल को उसका दोस्त वीरेंद्र चला रहा था। उसका इलाज मनेंद्रगढ़ अस्पताल में चल रहा है। सूचना पाकर परिजन मनेंद्रगढ़ अस्पताल पहुंचे जहां वीरेंद्र पाव की मौत हो चुकी थी, वहीं बाइक में सवार अनिल और संजय का उपचार चल रहा था। 

वहीं पूछने पर अनिल ने बताया संजय, वीरेंद्र और अनिल एक ही मोटरसाइकिल से सिरोली मेला देखने गए थे। वापस आते समय मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर रोड से लगे पेड़ पर टकराने से तीनों लोग गिर गए थे।  अनिल को गंभीर स्थिति में रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था, जहां पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया।


अन्य पोस्ट