सरगुजा
धूमधाम से मनी देवउठनी एकादशी
05-Nov-2022 8:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखनपुर, 5 नवम्बर। लखनपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को देवउठनी एकादशी का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
घर आंगन में तुलसी चौरा पर गन्ने का मंडप लगाकर विधि-विधान से मां तुलसी का विवाह भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम के साथ किया गया। इस दौरान परिवार के लोगों की उपस्थिति भी रही। पूजा-अर्चना के दौरान घर परिवार में मंगल कामना एवं मांगलिक कार्यक्रमों की कामना की गई। मान्यता है कि आज तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम से हुआ था। इस कारण इनका नाम तुलसी विवाह पड़ा। वहीं दूसरी ओर भगवान विष्णु अपनी शैय्या त्यागे, इस कारण देवउठनी एकादशी नाम पड़ा। घरों में तुलसी चौरे की विशेष साज-सज्जा कर गन्ने का मंडप लगाते हैं। अब शुभ मुहूर्त में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हो सकेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


