सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 नवंबर। अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर भि_ीकला के पास ट्रक की चपेट में आए मोटरसाइकिल सवार एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का मेडिकल कॉलेज व एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक मणिपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सुंदरपुर लोधिमा निवासी सूरज यादव पिता बुधराम यादव 26 वर्ष अपने छोटे भाई जय प्रकाश यादव व गांव के ही धनेश्वर दास के साथ उसकी मोटरसाइकिल में सवार होकर चार नवंबर को काम करने के लिए गया था। काम करके वापस लौटते समय भि_ीकला के पास अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रही ट्रक के चालक ने टक्कर मारी, जिसमें तीनों घायल हो गए और बेहोशी की हालत में रास्ते में पड़े थे।
इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों को मिली और वे मौके पर पहुंचे।
घायलों को संजीवनी 108 एक्सप्रेस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, यहां सूरज यादव को जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई जयप्रकाश का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार चल रहा है, वहीं धनेश्वर को परिजन निजी अस्पताल में भर्ती कराए हैं। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।


