सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 5 नवंबर। अंबिकापुर नगर निगम की खस्ताहाल सडक़ों का हाल किसी से छिपी नहीं है, शहर के कई वार्डों में सडक़ों की स्थिति जर्जर हो गई है, इसके बावजूद निगम इनकी मरम्मत कराने हाथ खड़े कर रहा है। निगम जहां आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने व कोई बजट नहीं होने के कारण सडक़ों की मरम्मत नहीं कराने का हवाला दे रहा है तो वहीं परेशान वार्डवासी अब नगर निगम को आईना दिखाते हुए स्वयं से सडक़ मरम्मत करने मोर्चा संभाल लिए हैं।
ऐसा ही नजारा शनिवार को अंबिकापुर नगर के चर्च रोड में देखने को मिला, जहां गुरुनानक वार्ड के रहवासी गड्ढों से भरी सडक़ में गिट्टी मुरुम सीमेंट डालकर मरम्मत करते हुए नजर आए। इस दौरान मोहल्लेवासियों में काफी आक्रोश भी दिखा।
वार्ड के राकेश तिवारी ने बताया कि वह सडक़ मरम्मत के लिए कई बार नगर निगम को बोल चुके हैं, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। नगर निगम से तो कोई सहयोग नहीं मिला, वहीं यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने भी उनकी कोई मदद नहीं की। जिसके बाद मुहल्ले के चार लडक़े सडक़ के दोनों ओर खड़े होकर खुद यातायात व्यवस्था की कमान संभाली और सडक़ मरम्मत का कार्य किया।
मोहल्लेवासियों ने बताया कि चर्च रोड चौक से गुदरी चौक तक सडक़ में कई बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसके कारण आए दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सबसे ज्यादा तकलीफ सुबह के वक्त होती है, जब परिजन अपने बच्चों को स्कूल छोडऩे जाते हैं। कई बार वह दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं गर निगम के जिम्मेदार लोगों को वह कई बार सडक़ मरम्मत के लिए बोले, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।
6 नवंबर को प्रकाश पर्व पर इस मार्ग से गुरुनानक जी की शोभायात्रा निकाली जानी है, इसके बावजूद भी निगम ने इस सडक़ में मरम्मत कराना उचित नहीं समझा जिसके बाद आक्रोशित मोहल्लेवासी स्वयं के वहन से गिट्टी,बालू सीमेंट लाकर सडक़ का मरम्मत किया। श्रमदान में सरगुजा कांगे्रस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, एल्डरमैन इंद्रजीत सिंग धंजल का सहयोग रहा।


