सरगुजा

शरारती तत्वों ने गिरवानी जलाशय का गेट खोला
04-Nov-2022 7:42 PM
शरारती तत्वों ने गिरवानी जलाशय का गेट खोला

पानी बहने से ग्रामवासियों में आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 4 नवंबर।
बीती रात ग्राम पंचायत भाला में नदी में बने गिरवानी जलाशय का शरारती तत्वों के द्वारा गेट खोल देने के बाद पूरा पानी बह गया, जिससे ग्रामवासियों में आक्रोश है। ग्रामवासी मामले की शिकायत लेकर सरपंच बीरबल सरुता के नेतृत्व में विजय नगर चौकी भी पहुंचे व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत भाला में बना गिरवानी व्यपवर्तन में लबालब पानी भरा था। बीती रात शरारती तत्वों के द्वारा गिरवानी व्यपवर्तन का चाबी लेकर गेट खोल दिया गया, जिससे सारा पानी आज सुबह होते होते निकल गया। जैसे ही यह ग्रामवासियों को पता चला, गांव में आक्रोश फैल गया।

सरपंच बीरबल सरुता ने बताया कि 2 दिन पूर्व विभाग को अवगत कराया गया था कि चाबी को उचित जगह पर रखा जाए ताकि कोई भी इसका दुरुपयोग नहीं कर सके परंतु समय पर विभाग के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, जिस कारण बीती रात शरारती तत्वों के द्वारा गेट को खोल दिया गया, जिससे पानी बह गया। भीषण गर्मी में भी भरा रहता था, परंतु अभी से खाली हो जाने से हम सभी चिंतित हैं। शरारती तत्वों के द्वारा गेट खोल दिए जाने की शिकायत विजय नगर चौकी तक भी पहुंची।

मछली मारने के लिए लगी भीड़
गेट खुलने की खबर जैसे ही गांव में फैली,  वैसे ही बड़ी संख्या में लोग मछली मारने के लिए नदी में दौड़ पड़े, जो दोपहर तक मछली मारते रहे।


अन्य पोस्ट