सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 4 नवम्बर। बिजली बिल की बकाया वसूली करने उच्च कार्यालय द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं। बकायेदारों के कनेक्शन विच्छेद करने सघन अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत 1 नवम्बर से लखनपुर सहित आसपास ग्रामीण इलाकों में कनेक्शन काटे जा रहे हैं एवं वसूली अभियान चलाया जा रहा है।
लखनपुर टाउन में विद्युत बकाया राशि नहीं पटाने पर कनेक्शन काटे गए, 581948 रुपए वसूली भी किया गया है।
लखनपुर जे ई शादाब अहमद ने बताया कि उपभोक्ताओं को पहले भी कितने बार बकाया राशि पटाने की समझाइश दी जा चुकी थी लेकिन उनके द्वारा कोई रुचि नहीं दिखाने पर विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं और क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। जिन किसी के द्वारा अगर बिजली चोरी पाया गया तो तत्काल उनके ऊपर पुलिस की सहायता लेते हुए कार्रवाई की जाएगी। तीन नवंबर तक 5,81,948 रुपए की वसूली की जा चुकी है और निगरानी समिति सघन जांच पड़ताल कर रही है।
कार्यपालन यंत्री आर नागवंशी के निर्देश पर इस कार्रवाई में आर पी मिश्रा, सहायक यंत्री शादाब अहमद ,कनिष्ठ यंत्री लखनपुर राजेंद्र प्रसाद राजवाड़े ,कनिष्ठ यंत्री ग्रामीण श्रीमती स्नेहा टोप्पो, कनिष्ठ यंत्री उदयपुर सुनील राम तथा उनकी टीम शामिल रही।


