सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 4 नवंबर। लखनपुर वन परिक्षेत्र में नदी के दोनों ओर 3 किलोमीटर तक पेड़ों की कटाई कर वन भूमि पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की सूचना पर लखनपुर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि लखनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत चांदो सर्कल के शोयदा जंगल नागढोड़ी नदी के दोनों किनारों पर लगभग 3 किलोमीटर तक लगभग 15 दिनों से अतिक्रमणकारियों के द्वारा पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करते हुए झाला बनाकर कब्जा किया जा रहा है। कार्रवाई के अभाव में अतिक्रमणकारी व लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। लगातार लखनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत हरे-भरे जंगलों में पेड़ों की कटाई बदस्तूर जारी है अगर ऐसा ही चलता रहा, तो वह दिन दूर नहीं जब लखनपुर वन क्षेत्र के घने जंगल ठूठ में तब्दील हो जाएंगे।
स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर लखनपुर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।
इस संबंध में डीएफओ पंकज कमल ने कहा कि सूचना मिलते ही मौके पर टीम रवाना की गई है। पेड़ों की कटाई कर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा झाला बनाकर कब्जा का प्रयास किया जा रहा था। समझाइश देकर झाला हटा दिए गया हैं। नियमानुसार वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।


