सरगुजा

सीतापुर शहर से सुर तक और काराबेल एवं प्रतापगढ़ बाजार की सडक़ें होंगी दुरुस्त- अमरजीत
03-Nov-2022 9:19 PM
सीतापुर शहर से सुर तक और काराबेल एवं प्रतापगढ़ बाजार की सडक़ें होंगी दुरुस्त- अमरजीत

अम्बिकापुर, 3 नवम्बर। सीतापुर क्षेत्र के लोगों की ज़रूरतों को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं सीतापुर विधायक अमरजीत भगत ने सीतापुर शहर से सुर तक और काराबेल एवं प्रतापगढ़ बाज़ार की सडक़ों के डामरीकरण हेतु तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्षेत्रवासियों ने उन्हें अपनी ज़रूरतों से अवगत कराया।

उनकी बातों पर गौर करते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने तुरंत लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता, पिपरी को इनकी मरम्मत का निर्देश दिया। उन्होंने क्षेत्र की उपरोक्त सडक़ों का उल्लेख करते हुए तत्काल डामरीकरण करने को कहा। शहरी क्षेत्र की सडक़ों के डामरीकरण से सडक़ के आसपास निवासरत लोगों को धूल से निजात मिलेगी।

कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने इस संदर्भ में कहा, च्च्विकास एक सतत प्रक्रिया है जो लगातार चलती रहनी चाहिए, सीतापुर क्षेत्र समय के साथ लगातार विकसित हो रहा है। सडक़ों की देखभाल और समय-समय पर इनकी मरम्मत की ज़रूरत पड़ती है ताकि आम लोगों को इससे परेशानी न हो। आम लोगों की मूलभूत ज़रूरतों की पूर्ति के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।


अन्य पोस्ट