सरगुजा

प्रांतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ के प्रतिनिधि 9 को अम्बिकापुर में
03-Nov-2022 8:58 PM
प्रांतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ के प्रतिनिधि 9 को अम्बिकापुर में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 3 नवंबर।
सीनियर सिटीजन फोरम की नियमित मासिक बैठक विष्णु प्रताप अग्रवाल की अध्यक्षता में अग्रसेन भवन में सम्पन्न हुई।  बैठक में अध्यक्ष ने महासंघ के प्रतिनिधियों के 9 नवंबर  के आगमन, उनका मैनपाट भ्रमण तदुपरांत अम्बिकापुर माखन विहार होटल में शायं 4.30 बजे आयोजित वैठक की जानकारी दी , सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से इस प्रस्ताव को पारित किया।।

छठ महापर्व पर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा की गई दिव्य व्यवस्था की सराहना करते हुए उन्हें धन्यबाद दिया। फोरम में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस को अत्यंत उत्साह से मनाने एवं जन-जन को प्रेरित करने ‘छत्तीसगढिय़ा सबसे बढिय़ा ’का संकल्प लिया।

फोरम के सभी सदस्यों ने महासंघ की आयोजित बैठक को तथा आने वाले अध्यक्ष श्री देवरस एवं उनकी कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों का बड़े उत्साह से  स्वागत और सम्मान की सहमति दी।
 
ज्ञात हो कि फोरम के विगत वर्षों में किये गए उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों से प्रभावित हो कर महासंघ ने नई कार्यकारिणी की वैठक अम्बिकापुर में आयोजित करने का निर्णय लिया ताकि महासंघ से सम्बद्ध छत्तीसगढ़ के अन्य संभाग /जिलो में कार्यरत वरिष्ठ नागरिक संगठनों को प्रेरणा मिले।
बैठक में प्रदेश में गठित अन्य संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में बरिष्ठ नागरिको की समस्याओं पर  चर्चा एवं उनके समाधान हेतु राज्य/केंद्र सरकार से पहल/बातचीत हेतु शेड्यूल पर चर्चा प्रस्तावित है।

बैठक में सचिव आई बी तिवारी ने कार्यक्रम विबरण बताते हुए बैठक में सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का आग्रह किया।फोरम के मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार अग्रवाल ने सदस्यों के उत्साह की तारीफ करते हुए सब का आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट