सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,3 नवंबर। बतौली पुलिस ने 4 आरोपियों से अवैध नशीली कफ सिरप व 3 मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी बतौली उपनिरीक्षक प्रमोद पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लडक़े नशीली कफ सिरप बिक्री करने हेतु जशपुर से बतौली लेकर आने वाले हैं। पुलिस टीम द्वारा टिरंग चौक के पास संदिग्धो की घेराबंदी कर मोटर सायकल को रुकवाकर पूछताछ किया गया।
पूछताछ करने पर अपना नाम जितेन्द्र यादव निवासी भटको व असलम खान निवासी नर्मदापुर का रहना बताये, आरोपियों की तलाशी लेने पर मोटर सायकल के बैग से 10 नग नशीली कप सिरफ एवं आरोपी असलम खान के कब्जे की प्लास्टिक बोरी से 40 नग अवैध कफ सिरप कुल 50 नग जुमला कीमती 7500 रूपये का बरामद किया गया एवं आरोपियों द्वारा उक्त अवैध कफ सिरफ अपने अन्य साथी मुकेश यादव साकिन भटको व नीरज यादव साकिन नर्मदापुर के साथ विक्रय करने हेतु लाना बताये। मौके पर ही मुकेश यादव व नीरज यादव को 2 अलग-अलग मोटर सायकल के साथ पकड़ा गया। आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


