सरगुजा

ड्यूटी डॉक्टर नहीं पहुंचे तो आपातकाल में अस्पताल अधीक्षक ने संभाली व्यवस्था
18-Oct-2022 7:53 PM
ड्यूटी डॉक्टर नहीं पहुंचे तो आपातकाल में अस्पताल अधीक्षक ने संभाली व्यवस्था

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 18 अक्टूबर। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में मरीजों की भारी भीड़ होने और ड्यूटी डॉक्टर के नदारद रहने की सूचना पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने न सिर्फ जूनियर डॉक्टर को आपातकाल में भेजा, बल्कि स्वयं मौके पर आकर मरीजों का उपचार किया। डॉ. लखन सिंह ने कहा कि मैं पहले चिकित्सक हूं बाद में अधीक्षक।

मंगलवार को आपातकाल में मरीजों की भारी भीड़ होने और ड्यूटी चिकित्सक के नहीं होने की जैसे ही अस्पताल अधीक्षक को जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल जूनियर डॉक्टर को भेजा। अस्पताल अधीक्षक उस वक्त राउंड पर ही थे, वह भी तत्काल आपातकालीन कक्ष में पहुंचे और स्वयं मरीजों का उपचार किया।

उन्होंने कहा कि किसी कारण से ड्यूटी डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं है, इसकी जानकारी ली जा रही है। अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि पहले मरीजों का उपचार किया जा सके। इसी कारण से वे स्वयं आपातकालीन पहुंचे थे।

 


अन्य पोस्ट