सरगुजा

शादी का झांसा देकर किशोरी को घर से भगाया, गिरफ्तार
16-Oct-2022 8:08 PM
शादी का झांसा देकर किशोरी को घर से भगाया, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापर,16 अक्टूबर।
शादी का झांसा देकर नाबालिग किशोरी को घर से भगाने वाले युवक को पुलिस ने कोरबा जिला के कटघोरा से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी की नाबालिग लडक़ी घर से बिना बताए कहीं चली गई है आस-पास पता तलाश किया गया जो पता नहीं चला, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

जाँच विवेचना के दौरान पता चला कि कटघोरा निवासी मुकेश रजक नाबालिग लडक़ी को भगा कर अपने घर में रखा है, जो तत्काल पुलिस टीम द्वारा कटघोरा जिला कोरबा जाकर आरोपी के घर की घेराबंदी की गई, और आरोपी के घर से ही नाबालिग बालिका को बरामद किया गया,  महिला अधिकारी के द्वारा पूछताछ करने पर नाबालिग बालिका द्वारा बताया गया कि आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर भगा कर पिडि़ता से कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाया है अनाचार किया हैं जो आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उदयपुर धीरेंद्र नाथ दुबे, महिला आरक्षक सुनीति राजवाड़े, आरक्षक देवनारायण सिंह, अनुराग शुक्ला एवं नगर सैनिक अपीकेश्वर दास शामिल रहे।


अन्य पोस्ट