सरगुजा

दशहरा कर्मा में मांदर की थाप पर थिरके स्वास्थ्य मंत्री
15-Oct-2022 8:04 PM
दशहरा कर्मा में मांदर की थाप पर थिरके स्वास्थ्य मंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 15 अक्टूबर। लखनपुर विकासखंड ग्राम पंचायत गुमगराकला में दशहरा कर्मा का आयोजन शुक्रवार को किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव शामिल हुए। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मांदर की थाप पर थिरके एवं लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि आदि काल से संसार में अपने पुरखों की शक्तियों का स्थान सबसे ऊंचा रहा है, जिसकी हम ग्रामीणजन पूजा उपासना करते हैं। हम सब लोग परंपरा के अनुसार कर्मा कठोरी नवाखाई देवउठन छैरता इत्यादि तीज त्यौहार पारंपरिक रूढ़ी तथा प्रथा के रूप में पारंपरिक वेशभूषा के साथ मनाते आ रहे हैं, इसी परंपरा को बनाए रखने हेतु प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम के साथ दसाई कर्मा का आयोजन गुमगराकला में किया गया है जो अति सराहनीय है।

 इस दौरान कहा कि मैं लगातार लोगों की समस्याओं के समाधान करने में लगा रहता हूं और क्षेत्रवासियों के द्वारा कुछ आवेदन भी आए हैं उनका निराकरण करने का पूरा प्रयास करूंगा, वहीं इस दौरान कुछ कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने हेतु घोषणा भी किया गया।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में विक्रमादित्य सिंह देव, विधायक प्रतिनिधि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, जनपद सदस्य राम कुमारी पैकरा, अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी लखनपुर कृपा शंकर गुप्ता, रणविजय सिंह देव, युवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, दिनेश बाबा वरिष्ठ कांग्रेस नेता , रमेश जायसवाल प्रतिपक्ष नगर पंचायत लखनपुर, शराफत अली, शैलेंद्र गुप्ता, मो. इरशाद , अमित बारी, असफाक खान पार्षद, मीडिया सेल मकसूद हुसैन, धर्मेंद्र झारिया, सरपंच विजय कुमार, सुखसाय सरपंच कोरजा सरपंच प्रतिनिधि सूरजबली, सरपंच लोखनाथ के अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुई।


अन्य पोस्ट