सरगुजा

नागरिक सेवा समिति ने आईजी, कलेक्टर, एसपी व डीएफओ का किया सम्मान
13-Oct-2022 9:04 PM
नागरिक सेवा समिति ने आईजी, कलेक्टर, एसपी व डीएफओ का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,13 अक्टूबर।
विजय दशमी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर नागरिक सेवा समिति द्वारा सरगुजा रेंज आईजी अजय यादव, सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार,पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता एवं सरगुजा वनमंडल के डीएफओ पंकज कमल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल,नागरिक सेवा समिति के महासचिव राजीव अग्रवाल,आलोक दुबे,नीरज पांडे,राधे गोयल सहित अन्य मौजूद थे।

गौरतलब है कि नागरिक सेवा समिति विजयदशमी महोत्सव सरगुजा सेवा समिति एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया था।

महोत्सव के सफल आयोजन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व वन विभाग का सराहनीय योगदान रहा,जिसे देखते हुए नागरिक सेवा समिति के द्वारा आईजी, कलेक्टर, डीएफओ एवं एसपी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट