सरगुजा

चोरी के 2 आरोपी बंदी, 3 बैटरी और बाइक बरामद
13-Oct-2022 9:00 PM
चोरी के 2 आरोपी बंदी, 3 बैटरी और बाइक बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,13 अक्टूबर।
सीतापुर पुलिस ने ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने एवं मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 3 नग बैटरी और घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसायकल बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अवधेश खेस निवासी ढेकीडोली थाना सीतापुर का लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके दोनों ट्रेक्टर का बैटरी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशरकांत सिंह द्वारा क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान संदेहियो पर नजर रखने हेतु हमराह स्टाफ को बताया गया था।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति संतोष कुजूर निवासी बासेन, सुशील लकड़ा निवासी लंकाडाड़ से पूछताछ करने पर ट्रैक्टर बैटरी चोरी करना स्वीकार किया गया तथा आरोपियों के कब्जे से 3 बैटरी बरामद किया गया।

 घटना में प्रयुक्त वाहन हीरो के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर टालमटोल करने लगे जो मोटरसायकल के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा मोटरसायकल पत्थलगांव तरफ से चोरी करना बताया, जिसके संबंध में पता-तलाश किया जा रहा है। आरोपियों द्वारा अपराध करना स्वीकार किये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।


अन्य पोस्ट