सरगुजा

प्यार का इजहार लिखकर बनाई मुस्कुराती हुई तस्वीर
13-Oct-2022 8:59 PM
प्यार का इजहार लिखकर बनाई मुस्कुराती हुई तस्वीर

दुकान से ले उड़े दो लाख के सामान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,13 अक्टूबर।
चोरी तो कई होती है, परंतु इस बार अज्ञात चोर ने चोरी करने से पहले दुकान में प्यार का इजहार (आई लव यू) लिखकर मुस्कुराते हुए तस्वीर बनाई और दुकान से लगभग डेढ़ से 2 लाख का सामान लेकर चंपत हो गया। यह घटना नगर के प्रतीक्षा बस स्टैंड के समीप ग्रैंड राधेश्याम होटल की लाइन में स्थित अमर इंटरप्राइजेज की है।

इलेक्ट्रॉनिक्स की यह दुकान थोक एवं फुटकर विक्रेता द्वारा संचालित की जाती है। बताया जा रहा है कि बीती रात अज्ञात चोर दुकान की सीट हटाकर दुकान के अंदर घुसे थे।

 सुबह जब दुकान संचालक दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो स्थिति देख चौंक गया। दुकान के अंदर चोरी हो चुकी थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।


अन्य पोस्ट