सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,13 अक्तूबर। नगर पालिक निगम अम्बिकापुर की सामान्य सभा में नियम विरूद्ध प्रक्रिया से चौक के नाम संशोधन में हुई अनियमितता को लेकर भाजपा पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा है कि कि नगर पालिक निगम अम्बिकापुर की सामान्य सभा दिनांक 21.06.2011 के एजेन्डा क्र0-19 में रिंग रोड मां महामाया प्रवेश द्वार के सद्भावना चौक का नाम परिवर्तन का अतिरिक्त विषय लाया गया। उक्त विषय में सद्भावना चौक के नाम में आंशिक संशोधन करते हुए शहीद अब्दुल हमीद सद्भावना चौक के नामकरण का प्रस्ताव पारित किया गया ।
नगर पालिक निगम अधिनियम एवं नियम में स्पष्ट है कि सामान्य सभा में उन्हीं विषयों पर विचार करने का प्रावधान है, जो विषय पूर्व में महापौर परिषद में लाया गया हो। सामान्य सभा दिनांक 21.06.2011 के एजेन्डा क्र0-19 का विषय पूर्व में महापौर परिषद में नहीं लाया गया था। ऐसे में नियम एवं प्रक्रिया का पालन नहीं होने के कारण उक्त विषय की वैधानिकता स्वमेव समाप्त हो जाती है।
भारत माता के वीर सपूत परम वीर चक्र से सम्मानित शहीद अब्दुल हमीद के नाम से अब्दुल हमीद वार्ड के उद्यान का नामकरण करते हुए उनकी प्रतिमा लगाई जाये, जिससे जनता विभिन्न अवसरों पर उन्हें याद कर सके। सरगुजा जिले के लाखों हिन्दुओं की आस्था का केन्द्र मां महामाया मंदिर प्रवेश द्वार वाले सद्भावना चौक का नाम जन मानस की भावनाओं के अनुरूप मां आदिशक्ति चौक रखा जाये । भाजपा पार्षदों ने मांग करते हुए कहा कि नगर पालिक निगम अम्बिकापुर की सामान्य सभा दिनांक 21.06.2011 के विषय क्र0-19 को नगर पालिक निगम अधिनियम एवं नियम के अनुपालन न होने के कारण शून्य घोषित किया जाये।
इस दौरान मधुसूदन शुक्ला,रमेश जायसवाल, अजय सिंह,विश्वविजय तोमर,प्रेमानंद तिग्गा,सर्वेश तिवारी, संदीप सोनी,दीपक यादव,रोशन गुप्ता उपस्थित थे।


