सरगुजा
अम्बिकापुर,12 अक्टूबर। संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों के पूरक परीक्षा वर्ष 2022 की स्नातक कक्षाओं- बी.ए./बी.कॉम./बी.एससी./बी.एससी. (गृह विज्ञान) / बी.सी.ए./ शास्त्री / डिप्लोमा इन फार्मेसी / बी.ए. बी.एड. / बी.बी.ए. भाग-एक, दो, तीन बी.पी.ई. भाग-एक, दो, तीन एवं चार के अंतर्गत ऐसे परीक्षार्थियों जिन्होने वार्षिक परीक्षा सत्र 2022 के परीक्षा परिणाम में पूरक की पात्रता हैं, उनकी पूरक परीक्षा 2022 का आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड से निर्धारित समय-सारणी के अनुसार आयोजित की जा रही है।
कुलसचिव द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह परीक्षा बी.ए./बी.कॉम./बी.एससी./बी.एससी. (गृह विज्ञान) / बी.सी.ए./ शास्त्री / डिप्लोमा इन फार्मेसी / बी.ए.- बी.एड. / बी.बी.ए./बी.पी.ई. भाग-एक, दो, तीन एवं चार के छात्र परीक्षार्थी 18 अक्टूबर को परीक्षा दे सकेंगे।
प्रश्नपत्र डाउनलोड करने का समय प्रात: 11 बजे है और महाविद्यालय में उत्तर पुस्तिका जमा करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर निर्धारित की गई है। परीक्षा संबंधी जानकारी और प्रवेश पत्र तथा प्रश्न पत्र प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट 222.ह्यद्दद्दह्व.द्बठ्ठ को देखा जा सकता है। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से पर 17 अक्टूबर से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजकुमार उपाध्याय मणि ने दी है।


