सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव,11 अक्टूबर। नगर पंचायत भटगांव में अगले स्वच्छ सर्वे में हर शहर को कम से कम एक वार्ड आत्मनिर्भर बनाना होगा। यानी इस वार्ड में जितना वेस्ट गीला कचरा निकलता है, उस पूरे कचरे को उसी वार्ड में प्रोसेस करने की व्यवस्था करना होगी। इसके लिए वार्ड की सभी कॉलोनियों में एसटीपी लगाना होंगे। सभी होटल और दूसरे बल्क वेस्ट जनरेटर के भी कचरे की प्रोसेसिंग की भी व्यवस्था करना होगी।
स्वच्छ सर्वे के लिए टूलकिट का ड्राफ्ट केंद्र सरकार ने नगरीय निकायों को भेज दिया है। इस बार स्वच्छ सर्वे में सिटीजन इंगेजमेंट को बढ़ाया जा रहा है। इसी के तहत आत्मनिर्भर वार्ड का कंसेप्ट लाया गया है। नगर पंचायत भटगांव के अफसरों के अनुसार नगर के वार्ड- 7 में ही आत्मनिर्भर वार्ड का कंसेप्ट लागू हो सकता है। इस क्षेत्र में बनी कॉलोनियों में एसटीपी लगे हुए हैं और वार्ड कमिटी भी सक्रिय हैं। थोड़ा प्रयास करके शेष इंतजाम भी किए जा सकते हैं।
मांगलिक भवन स्थल को जीरो वेस्ट स्थल घोषित कर सकता है नगर पंचायत भटगांव
शहर में सिटीजन इंगेजमेंट से ही कोई एक बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम जीरो वेस्ट कंसेप्ट पर करना होगा। इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं होगा। गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कलेक्ट होगा। गीले कचरे की शत प्रतिशत प्रोसेसिंग होगी और कार्यक्रम पूरा होते ही कुछ ही समय में पूरे एरिया में सफाई भी हो जाएगी। वेस्ट रिडक्शन हेतु एवेम जीरो वेस्ट मॉडल को लागू करने हेतु निकाय द्वारा मांगलिक भवन को शादी , धार्मिक कार्यक्रम, एवं अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम हेतु किराये में 50 प्रतिशत की छूट घोषित की गई है।
नगर पंचायत आगामी सर्वेक्षण 2023 की पूरी तैयारी में जुटा हुआ है स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है सभी वार्डो में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन स्वच्छता दीदी के द्वारा किया जा रहा है।


