सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,11 अक्टूबर। शहर के आकाशवाणी चौक पर चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापित कराने एवं खस्ताहाल सडक़ों की मरम्मत की मांग को लेकर आजाद सेवा संघ के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया।
गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के द्वारा लगातार 5 वर्षों से शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को लेकर मांग किया जा रहा है, जिसको लेकर कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया जिस पर प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिले,आज तक उस पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया। आज संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में संघ के सभी सदस्यों द्वारा भारी संख्या में नगर निगम का घेराव किया गया। इसी के साथ अंबिकापुर शहर की खस्ताहाल सडक़ों को लेकर संघ ने धरना प्रदर्शन किया।
सडक़ों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि आए दिन बड़े दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है और जब सडक़ दुरुस्त करने की मांग की जाती है तो सडक़ की मरम्मत नहीं होती है, सिर्फ ऊपर मुरूम या मिट्टी डालकर गड्ढे को भर दिया जाता है और वर्षा होने के पश्चात पूरे गड्ढे और भी ज्यादा गहरे हो जाते हैं। जिसको देखते हुए संघ ने इस बार नगर निगम का घेराव कर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
साथ ही दोनों बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस पर आयुक्त द्वारा ज्ञापन स्विकार कर संघ के इन मांगों पर कार्य करने को कहा। संघ ने इसी के साथ कहा की यदि इस बार भी नगर निगम द्वारा कोई कार्य नहीं हुआ तो संघ द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।


