सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,11 अक्टूबर। जमीन के बंटवारा की बात को लेकर भाभी की डंडा से मारकर हत्या करने वाले आरोपी देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी प्रेम सिंह चकेरी ने उदयपुर थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी के साथ अपने भाई परमेश्वर को गाली गलौज करने से मना करने रात में परमेश्वर के घर गया था।
परमेश्वर आवेश में आकर जमीन के बंटवारा की बात को लेकर लकड़ी के मोटा डंडा से प्रार्थी प्रेम सिंह के सिर में मारा, जिससे वह बेहोश हो गया। घटना दौरान प्रेम सिंह की पत्नी बीच बचाव करने आई तो परमेश्वर द्वारा उसे भी डंडे से सर और और पेट में मारा, जिससे सिर फट गया, मौक़े पर ही प्रेम सिंह की पत्नी की मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना की जांच थाना प्रभारी उदयपुर उप निरीक्षक धीरेन्द्रनाथ दुबे द्वारा की जा रही थी।
फरार आरोपी के सम्बन्ध में पता तलाश किया गया। आरोपी परमेश्वर सिंह चकेरी थाना उदयपुर अपने घर पर मिला। आरोपी को हिरासत में लेकर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जमीन के बंटवारा की बात को लेकर अपनी भाई को जान से मारने का प्रयास करना और भाभी की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


