सरगुजा

पोस्टर-पम्पलेट लगाने प्रतिबंध करने की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन
10-Oct-2022 8:23 PM
पोस्टर-पम्पलेट लगाने प्रतिबंध करने की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन

अम्बिकापुर, 10 अक्टूबर। नगर निगम क्षेत्र के चौक-चौराहों में महापुरुषों की प्रतिमा, राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों को धार्मिक झण्डों, राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर से मुक्त कराने पार्षद आलोक दुबे ने सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में जो मुख्य चौक-चौराहे हैं, जहाँ महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित हैं एवं राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अंकित हैं, उस पर धार्मिक संस्थाओं की एवं राजनीतिक दलों के झण्डे, पोस्टर-बैनर, फ्लैक्सी एवं झण्डे लगाने की होड़ मची है। इससे महापुरुषों का अपमान एवं गरिमा में कमी आ रही है एवं नागरिकों को सिग्नल भी झण्डे लगे होने के कारण स्पष्ट नहीं दिखाई देता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जिससे भविष्य में शांति व्यवस्था बाधित होने की भी आशंका रहती है।

श्री दुबे ने नगर निगम अम्बिकापुर क्षेत्र के सभी चौक-चौराहों, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर धार्मिक झण्डे, राजनैतिक दलों के झण्डे, धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक संगठनों के झण्डे, बैनर, पोस्टर एवं पम्पलेट आदि लगाने पर पूर्णत: प्रतिबंध करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट