सरगुजा

नाबालिग से 3 बाईक बरामद
10-Oct-2022 8:16 PM
नाबालिग से 3 बाईक बरामद

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,10 अक्टूबर। कोतवाली पुलिस को बाईक चोरी के मामले में सफलता मिली है। नाबालिग से 3 बाइक बरामद की गई है।

तीन अलग-अलग मामलों में प्रार्थियों द्वारा थाना अंबिकापुर एवं सीतापुर में आकर दुपहिया वाहनों की चोरी के सम्बन्ध मे लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। प्रार्थियों की रिपोर्ट पर थाना अम्बिकापुर एवं सीतापुर में सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस को जाँच विवेचना के दौरान चोरी हुई मोटर साइकिल के संबंध में मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नाबालिग से पूछताछ किया गया। नाबालिग द्वारा शहर एवं आस पास के क्षेत्रों से चोरी की गई 3 मोटरसाइकिल जब्त किया गया। नाबालिग द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार करने पर न्यायिक अभिरक्षा में बाल न्यायालय भेजा गया है।


अन्य पोस्ट