सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,10 अक्टूबर। भकुरा मेन रोड में तीन आरोपियों द्वारा एक युवक की मोटरसाइकिल रुकवा मोबाइल लूटपाट कर भाग रहे थे। युवक द्वारा हल्ला करने पर आसपास के लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया, वहीं दो लोग फरार हो गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
रंजू मिंज निवासी खैरबार जो कि ओकरा राजपुर से अपने घर खैरबार आते समय भकुरा मेन रोड में तीन व्यक्ति द्वारा उसकी गाड़ी रुकवाकर पॉकेट से मोबाईल निकालकर लूटकर भागने लगे, रंजू द्वारा हो हल्ला करने पर आसपास के लोगों ने एक आरोपी को मौक़े पर ही पकड़ लिए गया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मौक़े पर पकड़े गए आरोपी मोजबीन खान रनपुरखुर्द को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो अपने साथियों के साथ प्रार्थी से मोबाइल लूटने की घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया और शेष आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।


