सरगुजा
आरक्षण मामले में छत्तीसगढ़ सरकार पर लापरवाही का लगाया आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 8 अक्टूबर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार साय का शनिवार की सुबह लगभग 11.30 बजे लखनपुर भाजपा नेता व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के निवास पर आगमन हुआ,जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका स्वागत किया गया है। नंद कुमार साय ने भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट करते हुए पार्टी संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
मीडिया से चर्चा करते हुए जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार साय ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले से आदिवासियों का आरक्षण फिर 32 प्रतिशत से घटकर 20 प्रतिशत हो गया है, जो कि बीजेपी के शासन काल में 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 32 प्रतिशत आरक्षण किया गया था।
छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरक्षण को लेकर सरकार ने घोर लापरवाही की है। कोर्ट के फैसले आने से पहले सरकार के द्वारा आरक्षण को लेकर जो तथ्य सामने रखने चाहिए थे, उन्होंने वह तथ्य कोर्ट के सामने नहीं रखा।
इस अवसर पर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, रवि अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, ओबीसी भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र जयसवाल, मंडल महामंत्री सत्यनारायण साहू, सौरभ अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश्वर राजवाड़े, तबरेज आलम, सहदुल खान, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


