सरगुजा

देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
07-Oct-2022 8:03 PM
देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 7 अक्टूबर।
भटगांव पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा एवं 6 नग जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार भटगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति देशी कट्टा व कारतूस लेकर भटगांव की तरफ आ रहा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी शरद चन्द्रा ने सूचना को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को बताया। तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकडऩे का निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने एसडीओपी अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में भटगांव मिशन चौक में हमराह स्टाफ व गवाह के नाका बंदी कर मुखबिर के बताये अनुसार हुलिया का व्यक्ति आते दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर अपना नाम दिनकर सिंह निवासी भटगांव वार्ड नंबर 10 का रहने वाला बताया, जिसके पास से तलाशी लेने पर पेन्ट में रखे देशी कट्टा 315 बोर का एवं जिंदा कारतूस 6 नग गवाहों के समक्ष बरामद किया गया।

आरोपी के पास हथियार रखने, परिवहन करने का कोई लायसेस अनुज्ञा पत्र नहीं होने पर अपराध सदर का पाये जाने पर गवाहा के समक्ष एक देशी कट्टा 315 बोर एवं 6 नग जिंदा कारतूस जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना भटगांव में अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।


अन्य पोस्ट