सरगुजा

चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार
07-Oct-2022 7:57 PM
चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,7 अक्टूबर।
बतौली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बतौली अंग्रेजी शराब दुकान के पास चोरी का मोटर सायकल लेकर घूम रहा है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम ग्राम बरकेला निवासी दिनेश सिंह होना बताया। संदेही से जब्त मोटर सायकल क्रमांक- सीजी 14 बी-6847 के संबंध में कोई कागजात नहीं होना बताया गया, जो उक्त मोटर सायकल चोरी के होने के संदेह पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।


अन्य पोस्ट