सरगुजा

बनभौरी मंदिर में रास गरबा 3 व 4 को
02-Oct-2022 8:21 PM
बनभौरी मंदिर में रास गरबा 3 व 4 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 2 अक्टूबर।
माता बनभौरी मंदिर अम्बिकापुर के प्रांगण में नवरात्रि के अष्टमी व नवमी को वृहद रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें माता भक्त भजनों में अपनी भक्ति के साथ गरबा करेंगे।

ज्ञात हो कि माता बनभौरी का मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कुछ दिन पूर्व ही हुई है, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। माता बनभौरी मंदिर में प्रतिदिन माता का मंगल पाठ भी किया जाता है व प्रत्येक दिन दोपहर में भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। अष्टमी के दिन शाम को भी भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
 
माता बनभौरी मंदिर के प्रांगण में 3 व 4 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे से गरबा होगा।


अन्य पोस्ट