सरगुजा

हाथी दल फसलों को पहुंचा रहा नुकसान, वन परिक्षेत्र उदयपुर में 5 दिनों से कर रहे विचरण
22-Sep-2022 9:41 PM
हाथी दल फसलों को पहुंचा रहा नुकसान, वन परिक्षेत्र उदयपुर में 5 दिनों से कर रहे विचरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 22 सितंबर। मंगलवार की रात को सायर जंगल से नीचे की बस्ती मुड़ापारा में एक घर को तोड़ा है तथा आधा दर्जन किसानों के फसलों को रौंद डाला है। वन अमला लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का कार्य लगातार कर रहा है।

11 हाथियों का दल विगत 5 दिनों से वन परिक्षेत्र उदयपुर के जंगलों में विचरण कर रहा है। प्रेमनगर की ओर से आए इन 11 हाथियों के दलों ने एक घर को नुकसान पहुंचाया है। मुड़ापारा में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है।

डीएफओ पंकज कमल के नेतृत्व में टीम गठित कर एसडीओ बिजेंद्र सिंह रेंजर सपना मुखर्जी तथा वन रक्षकों की अलग-अलग पालियों में ड्यूटी लगा कर हाथियों की निगरानी लगातार की जा रही है। गांव में मुनादी भी कराई जा रही है। फसल नुकसान का जायजा लगातार लिया जा रहा है तथा मुआवजा के प्रकरण भी बनाए जा रहे हैं। ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह गजराज वाहन के माध्यम से लगातार की जा रही है।

मुड़ापारा के लगभग 50 लोगों को बचाव कर सुरक्षित पक्के मकान में रात को रखा गया था। दर्जन से अधिक वन विभाग के कर्मचारी व हाथी मित्र दल के लोग बचाव अभियान  में जुटे हुए हैं। कक्ष 2043 में हाथियों का दल अभी भी डेरा जमाए हुए है।

सुखरी भंडार, बिछलघाटी, मुड़ापारा में हाथी का दल विचरण करते रहता है। सावधानी बतौर वन अमला द्वारा बीच-बीच में उदयपुर से केदमा मार्ग को बंद भी किया जाता है।


अन्य पोस्ट