सरगुजा

धूमधाम से की गई देव शिल्पी विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना
17-Sep-2022 8:55 PM
धूमधाम से की गई देव शिल्पी विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 17 सितंबर। शहर सहित सरगुजा में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना शनिवार को धूमधाम से की गई। मुख्य कार्यक्रम अंबिकापुर के मैरिन ड्राइव स्थित विश्वकर्मा मंदिर में हुआ। इस दौरान सृजन व निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर भक्तों ने सुख-समृद्धि की कामना की।

जिले में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। शहर के मैरिन ड्राइव स्थित भव्य व विशाल विश्वकर्मा मंदिर में अखंड रामायण पाठ के साथ पूजन की शुरूआत हुई। शनिवार को सुबह से ही मंदिर में देवशिल्पी की पूजा करने श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। समाज के लोगों द्वारा अपने आराध्य भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं द्वारा अगरबत्ती, नारियल व मिठाइयों का भोग भगवान को लगाया गया।

गैरेजों में भी हुई पूजा

शहर के गैरेजों व फेब्रिकेशन का काम करने वाले दुकानों के संचालकों द्वारा भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गई। इसके लिए सुबह से ही दुकानों व गैरेजों की साफ-सफाई कर आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। इसके साथ-साथ राइस मिल, कोल्ड स्टोरेज सहित कई बड़ी संस्थानों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई और हवन किया गया।


अन्य पोस्ट