सरगुजा

फिल्म थैंक गॉड को लेकर कायस्थ समाज में रोष
17-Sep-2022 8:49 PM
फिल्म थैंक गॉड को लेकर कायस्थ समाज में रोष

निंदा प्रस्ताव पारित कर कोतवाली में की गई शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 17 सितंबर। अभिनेता अजय देवगन द्वारा अभिनीत फिल्म थैंक गॉड के हाल में जारी हुए ट्रेलर को लेकर पूरे देश में कायस्थ समाज के साथ ही हिंदुओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।

यह फि़ल्म 25 अक्टूबर को चित्रगुप्त पूजा के ठीक एक दिन पूर्व रिलीज की जा रही है। पूरे भारत में कायस्थ समाज इस फि़ल्म में चित्रगुप्त भगवान के विवादास्पद फिल्मांकन पर आंदोलित है। इसी क्रम में 15 सितंबर को चित्रगुप्त मंदिर में कायस्थ सभा ने बैठक कर निंदा प्रस्ताव पारित किया है।

समाज ने फि़ल्म और इसकी पूरी टीम के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत  शनिवार को समाज ने जिलाध्यक्ष हेमंत सिन्हा के नेतृत्व में कोतवाली अम्बिकापुर में फि़ल्म अभिनेता अजय देवगन सहित फि़ल्म की पूरी प्रोडक्शन टीम के विरुद्ध शिकायत पत्र सौंपा है।

इस दौरान कायस्थ समाज के अनिल कुमार सिन्हा, योगेश श्रीवास्तव, क्रिनेश सिन्हा, संजीव मंदिलवार, विकास वर्मा, जयेश वर्मा, अनूप मेहता, संजीव वर्मा, प्रभात रंजन सिन्हा, अखिलेश सिन्हा, निशांत अम्बष्ठ, सचिन सिंह, गोपाल सिन्हा, दीपक श्रीवास्तव, श्री कुमार सिन्हा आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट