सरगुजा

संत गहिरा गुरु विवि में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी तैयारी बैठक
17-Sep-2022 8:47 PM
 संत गहिरा गुरु विवि में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी  तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,17 सितंबर। त गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा, अंबिकापुर में त्रि- दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 21 से 23 सितंबर को किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से अनेक विद्वानों को भाग लेने की संभावना है। इस हेतु विश्वविद्यालय में निरंतर तैयारियां चल रही है।

 इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में भूटान से टेशरिंग पेम, दक्षिण अफ्रीका से प्रोफेसर एके मिश्रा, कुवैत से डॉ. आरोन राशिद रब्बाह, अमेरिका से अलंकृता सिंह, बिलासपुर से प्रोफेसर एच एस होता, रायपुर से प्रोफेसर संजय कुमार, लखनऊ से प्रोफेसर प्रीति मिश्रा, अमरकंटक से प्रोफेसर तरुण कुमार ठाकुर, ओडिशा से डॉ. संतोष कुमार सेठी, दिल्ली से प्रोफेसर बी आर गुप्ता और काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से प्रोफेसर राधेश्याम दुबे, प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह, प्रोफेसर प्रभाकर सिंह और प्रोफेसर आशीष कुमार त्रिपाठी संगोष्ठी में भाग लेंगे।

इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के समन्वयक कंप्यूटर विज्ञान विभाग के अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद टोंडे हैं और आनंद कुमार,डॉ. आशीष कुमार, डॉ. धीरज कुमार यादव, श्रीसमन नारायण उपाध्याय, डॉ. राजकुमार उपाध्याय मणि, असीम केरकेट्टा, डॉ. जयस्तु दत्ता, डॉ. अर्णब बनर्जी और डॉ. मनोज कुमार झारिया आदि सह-समन्वयक हैं।

आज विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में इसकी तैयारी हेतु बैठक संपन्न हुई,  जिसमें संगोष्ठी के समन्वयक हरिशंकर प्रसाद टोंडे, विधिक अध्ययन विभाग के अध्यक्ष समन नारायण उपाध्याय, विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर राजकुमार उपाध्याय मणि, बायोटेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष श्री असीम केरकेट्टा,खेमकरण अहिरवार, डॉक्टर धीरज कुमार यादव आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे। इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर राजकुमार उपाध्याय मणि ने दी है।


अन्य पोस्ट