सरगुजा
सरगुजा जिले मे खपाने की थी योजना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,16 सितंबर। लग्जरी कार में मध्यप्रदेश सिंगरौली से शराब का जखीरा लेकर सरगुजा में खपाने ला रहे तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वाहन के अंदर से 32 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी कुल कीमती 156600.00 रू के खेप को बरामद किया गया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब भरकर सिंगरौली मध्यप्रदेश शराब भट्टी से लाकर जिले मे खपाने हेतु लाया जा रहा है। तत्काल पुलिस टीम के द्वारा प्रतापपुर नाके में घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन क्र. सीजी-10- एस- 2010 को रुकवाकर तलाशी ली गई। वाहन के चालक आरोपी राकेश कुमार निवासी ठनगन पारा के कब्जे से अलग अलग कंपनियों के अवैध अंग्रेजी शराब एवं बियर कुल 32 पेटी, कुल कीमती करीब 156600 रूपये का जब्त किया गया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उक्त अवैध शराब राजनारायण जायसवाल निवासी लखनपुर की मध्यप्रदेश स्थित शराब भट्टी से ला रहा है। आरोपी राजनारायण जायसवाल के लिए 12 पेटी शराब एवं एक अन्य विक्रेता संतु गुप्ता निवासी सीतापुर के द्वारा मैनपाट में बिक्री के लिए 20 पेटी अवैध शराब लाना बताया।
प्रकरण के तीनों आरोपियों के विरुद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


