सरगुजा

नशीली इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार
16-Sep-2022 7:37 PM
नशीली इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,16 सितंबर।
पुलिस ने नशे के विरुद्ध अभियान के तहत एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 46 नग नशीली इंजेक्शन बरामद किया गया है।

थाना प्रभारी कोतवाली रुपेश नारंग एवं उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली की प्रतापपुर नाका फारेस्ट कॉलोनी के पास एक व्यक्ति अवैध नशीला इंजेक्शन रखकर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। तत्काल संदेही की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया। आरोपी ने अपना नाम अशोक सिंह निवासी अम्बिकापुर का होना बताया। संदेही की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक लाल रंग के झोला में रखे कुल 46 नग नशीला इन्जेक्शन जब्त किया गया। आरोपी से जब्त नशीले इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश करना बताया। आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किए जाने पर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट