सरगुजा

आज से कई आयोजन, 26 सितंबर को अग्रसेन जयंती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 16 सितंबर। श्री अग्रवाल सभा अम्बिकापुर के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने शुक्रवार को अंबिकापुर नगर के अग्रसेन भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 26 सितंबर को अग्रवंश संस्थापक महाराजा श्री अग्रसेन की 5146वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके पूर्व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, यह प्रतियोगिताएं 17 सितंबर से प्रारंभ होगी, जो 26 सितंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता से समाज के प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच मिलता है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि 17 सितंबर को प्रतियोगिताओं का एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विधिवत उद्घाटन दोपहर 3.30 बजे होगा। उसके बाद से लगातार आयोजन चलेगा। कोविड के चलते पिछले 2 वर्षों से वृहद से आयोजन नहीं हो पा रहा था, इस वर्ष वृहद रूप से कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में समाज के जो भी 10वीं 12वीं व प्रतियोगी परीक्षाओं में नाम रोशन किए हैं, उन सभी को सम्मानित किया जाएगा। प्रेस वार्ता उपरांत अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने सभी पत्रकारों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया।
प्रेस वार्ता में अध्यक्ष अजय अग्रवाल, मीडिया प्रभारी संजय अग्रवाल,राजीव अग्रवाल, अरविंद सिंघानिया, अरविंद अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष ऋषभ गर्ग, दीपक अग्रवाल, राहुल गर्ग,दीपक सिंघानिया,आशीष अग्रवाल, तपन गोयल, तनिष गर्ग, अंश केडिया, अजय गर्ग, आदर्श जिंदल सहित अन्य मौजूद थे।
इन प्रतियोगिताएं खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन-
अग्रसेन भवन में 17 सितम्बर से विभिन्न प्रतियोगिता जिनमें, विविध वेशभूषा, कुर्सी दौड़, चित्रकारी, स्वीमिंग, कैरम, स्लोसाईकल,स्पेलिंग,अंताक्षरी, गिलास गिराओं, दौड़, बैडमिंटन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामाजिक नारा लिखो, शतरंज, अग्र आईडल, जलेबी रेस, फुग्गा रेस, ट्राईसाईकल रेस, सामान पहचानो, रंग भरो, सुडोकू, तात्कालिक भाषण, फैमिली गेम, अग्रसेन प्रीमियम कुर्सी दौड़ (कार्यकारणी हेतु) स्लोसाईकल रेस, निशाना लगाओ, एक मिनट, सीप/तास, लुडो, ऊँ श्री अग्रदेवाय नम: लिखो, बिन्दी लगाओ, प्रश्न मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम का फाईनल राउंड प्रतियोगिता एवं भजन संध्या आयोजित की जा रही है।
महिलाओं, बालिकाओं के लिए अग्रमंगल पाठ,आनंद मेला, रंगोली (भारत का नक्शा), अग्रवंश वृक्ष बनाना, डांडीया सजाओ, मेंहदी, बेस्ट से बेस्ट, ओपन गेम, जुआ-कांगना, देश भक्ति गाने पर डांस, रेट्रो थीम, पत्ते से बुके बनाओ, देशी सास विदेशी बहु, कुर्सी दौड़, मरवाड़ी कहानी सुनाना, जूट की रस्सी से पर्स बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इस वर्ष जयंती समारोह को और आकर्षक बनाने हेतु 20 सितम्बर को आनंद मेला का आयोजन किया जा रहा है। जयंती दिवस प्रात: 5 बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी प्रात: 8 बजे से महाराजा अग्रसेन जी की पूजा आरती एवं प्रसाद वितरण प्रात: 10 बजे नारायण भोजन प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक सामुहिक अग्रभोज का आयोजन किया गया है। दोपहर 2.30 बजे भव्य शोभा यात्रा अग्रसेन भवन से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरेगी। साय: 7 बजे मुख्य अतिथि का स्वागत समारोह प्रारंभ होगा। तत्पश्चात् विद्वानों द्वारा महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर प्रकाश डाला जायेगा । रात्रि 7.30 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।