सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 15 सितंबर। कई शहरों में बड़ी आगजनी की घटना को देखते हुए अंबिकापुर में भी अग्निशमन विभाग सतर्क हो गया है। गुरुवार को जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी योग्यता साहू के द्वारा शहर के कई अस्पताल व निजी विद्यालय में फायर सेफ्टी की व्यवस्था का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान होली क्रॉस कॉलेज व वसुंधरा सिटी मल्टीप्लेक्स फायर सिस्टम नहीं लगे होने एवं जो लगे हैं वह भी एक्सपायर होने पर दोनों को नोटिस जारी किया गया है।
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी योग्यता साहू के द्वारा गुरुवार को सबसे पहले मिशन अस्पताल में फायर सिस्टम का जायजा लिया गया। अस्पताल में आगजनी की घटना के दौरान किस प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था अस्पताल में रखी गई है, इसका भी निरीक्षण किया गया।
इसके बाद अधिकारी के द्वारा होलीक्रॉस कॉलेज, वसुंधरा सिटी मल्टीप्लेक्स, जायसवाल चित्र मंदिर सहित अन्य स्थानों में फायर सेफ्टी सिस्टम व्यवस्था देखी गई। दो स्थानों में फायर सेफ्टी की व्यवस्था सही नहीं होने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ-साथ निर्देश भी दिए गए हैं कि जल्द से जल्द फायर सेफ्टी सिस्टम लगाए जाने की व्यवस्था की जाए।
जिला सेनानी के साथ-साथ विभाग के एसआई संजय गुप्ता, फायर प्रभारी अंजनी तिवारी, फायरमैन गौरव पाठक, राजू गोस्वामी, पवन गुप्ता, सुशील खलखो, अमर साय टीम में शामिल थे।


